जब आप हमारी वेबसाइट BeingDot.com की services का उपयोग करते हैं, तब आप अपनी जानकारी को लेकर हम पर भरोसा करते हैं. हम समझते हैं की आपकी जानकारी की सुरक्षा करना एक बड़ी जिमेदारी और कठिन कार्य है.

यह Privacy Policy आपको समझाने में मदद करेगी की हम आपके लिए क्या शेयर करते है, आप सीखें.कॉम को कैसे इस्तेमाल करे, हम क्या information collect करते हैं और क्यों Collect करते है.

हम इस वेबसाइट पर क्या साझा करते हैं.

  • हम इस वेबसाइट पर "Tech, Reviews एवं Phone Specification  की जानकारी शेयर करते हैं और इसके अलावा Gadgets सम्बंधित आर्टिकल्स भी उपलब्ध करते हैं.
  • Technology, Reviews, Guides in Hindi के आर्टिकल शेयर करते हैं.
  • इन्टरनेट से जुडी सभी जानकारियां उपलब्ध करते हैं.

आप हमारे लिए क्या कर सकते हैं.

  1. हम आपके लिए पोस्ट लिखते हैं, आप उसके बारे में समीक्षा कर कमेंट कर सकते हैं.
  2. आप वेबसाइट में सुधार के लिए हमसे डायरेक्ट Contact कर सकते हैं.
  3. हमें अपनी वेबसाइट पर क्या साझा करना चाहिए के लिए भी हमें सुझाव दे सकते हैं, हम आपके लिए better content डालने की हमेसा कोशिस करेंगे.

BeingDot.com को use करें.

  • आप किसी भी पोस्ट पर अनावश्यक कमेंट नहीं कर सकते हैं.
  • हमेसा पोस्ट सम्बंधित ही कमेंट करने की कोशिस करें.
  • कमेंट में अपशब्दों का प्रयोग न करें.
  • आप कमेंट में किसी भी प्रकार का Third party link नहीं शेयर करेंगे.
  • साईट के किसी भी Visitor से अभद्र वर्ताव नहीं करेंगे.

प्राइवेसी पालिसी का उलंघन करने पर हम क्या कर सकते हैं.

  • हम आपके कमेंट्स को डिलीट कर सकते हैं.
  • हम आपको BeingDot.com से Block कर सकते हैं.
  • ब्लाक होने पर आप कभी भी भविष्य में हमारी साईट का उपयोग नहीं कर सकेंगे.
हाँ, हम अपनी वेबसाइट पर Cookies का प्रयोग करते हैं (यह आपकी अच्छी ब्राउज़िंग करने में help करती हैं).

Terms and Conditions

उम्मीद करता हु की आप हमारी साईट का उपयोग करते है वक़्त इस Privacy policy का पालन करेंगे.